Drishyam 3: अजय देवगन की हिट फिल्म दृश्यम 3 का हुआ ऐलान

by Manu
Drishyam 3

मुंबई, 31 मई 2025: अजय देवगन की दोनों फिल्में Drishyam और Drishyam 2 को लोगों ने बहुत प्यार दिया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब अजय देवगन की हिट फ्रेंचाइजी ‘Drishyam 3’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दी है।

आपको बता दे कि, फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे। इससे पहले फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना की भी एंट्री हुई थी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि तीसरे पार्ट में कौन से एक्टर होंगे। गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ मूल रूप से मलयालम में बनी थी और इसमें दिग्गज एक्टर मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दृश्यम एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म की कहानी और किरदारों को काफी सराहना मिली थी।

अब मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ के प्रोडक्शन का भी ऐलान कर दिया है। एक समय चर्चा थी कि मोहनलाल और अजय देवगन दोनों एक ही समय पर फिल्म की शूटिंग करेंगे और इसे एक साथ रिलीज करेंगे ताकि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के व्यावसायिक हितों को नुकसान न पहुंचे। बाद में पता चला कि मोहनलाल फिल्म को मलयालम और हिंदी दोनों में बनाएंगे।

ये भी देखे: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा नहीं करेंगी कभी बॉलीवुड में काम, जाने वजह!

You may also like