कस्टम विभाग ने करोड़ों की चंदन की लकड़ी को किया जब्त

by TheUnmuteHindi
कस्टम विभाग ने करोड़ों की चंदन की लकड़ी को किया जब्त

नई दिल्ली, 13 सितम्बर : कस्टम विभाग के अफसरों ने चंदन की लकड़ी से भरे ट्रक को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली के मुख्य द्वार के रास्ते रक्त चंदन की बड़ी खेप नेपाल पहुंचाने की योजना पर यह कार्रवई की गई है। नेपाल सीमा में प्रवेश से पहले ही ट्रक को सोनौली कस्बा स्थित कस्टम बैरियर के पास से पकड़ लिया गया। ट्रक की छत में गुप्त स्थान बनाकर लाल चंदन की लकड़ी छिपाई गई थी। ट्रक व एक गोदाम से बरामद 2.5 टन लाल चंदन की खेप को जब्त कर लिया गया। इस दौरान मौके से पकड़ी गई नेपाली नंबर प्लेट लगी ट्रक व नौतनवा कस्बे के बाईपास पर मौजूद एक गोदाम को सील कर विभाग इसकी तह तक पहुंचने में जुटा हुआ है। लाल चंदन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।

You may also like