बाढ़ के पानी में कार की छत्त पर फंसा दंपत्ति जोड़ा

by TheUnmuteHindi
बाढ़ के पानी में कार की छत्त पर फंसा दंपत्ति जोड़ा

नई दिल्ली, 10 सितम्बर : गुजरात के साबरकांठा जिले का एक दंपत्ति का बाढ़ के पानी में कार की छत्त पर बैठे का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनकी कार चारों तरफ पानी से घिरी हुई है। कार पानी में फंसी हुई है, और उसमें सवार दंपति अपनी सुरक्षा के लिए कार की छत्त पर चढक़र बैठा हुआ है। पानी इतना अधिक है कि सिर्फ कार की छत ही नजर आ रही है। दोनों रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि दोनों को बाद में रेस्कयू कर लिया गया है।

You may also like