32
नई दिल्ली, 10 सितम्बर : गुजरात के साबरकांठा जिले का एक दंपत्ति का बाढ़ के पानी में कार की छत्त पर बैठे का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनकी कार चारों तरफ पानी से घिरी हुई है। कार पानी में फंसी हुई है, और उसमें सवार दंपति अपनी सुरक्षा के लिए कार की छत्त पर चढक़र बैठा हुआ है। पानी इतना अधिक है कि सिर्फ कार की छत ही नजर आ रही है। दोनों रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि दोनों को बाद में रेस्कयू कर लिया गया है।