74
नई दिल्ली, 19 अगस्त : पंजाब के जालंधर के एक परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भयानक हादसा घटने की खबर है। कांगड़ा जिले के खन्यारा- खटौटा रोड़ पर परिवार की कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें लगीं। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ विपन पुत्र धर्मपाल निवासी मकान नंबर 987 अर्जुन नगर लाडोवाली रोड़, जालंधर शहर, पंजाब के तौर पर हुई है, जो कि अपने परिवार समेत योल में एक प्रोगराम में हिस्सा लेने आया हुआ था।