28
नई दिल्ली, 22 अगस्त :एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हफड़ा दफड़ी मच गई। मुंबई से आए एअर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि इसमें 135 यात्री सवार थे और विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया, जिसे तुरंत खाली करवाया गया।