BIG NEWS: पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार

by Manu
गुरदासपुर जासूस

गुरदासपुर, 19 मई 2025: गुरदासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो जासूस, सुखप्रीत सिंह (आदियां) और करणबीर सिंह (चंदू वडाला), को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी जानकारी दी।

गुरदासपुर पुलिस  को 15 मई को मिली विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों जासूस को पकड़ा गया। ये दोनों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारी, जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की टुकड़ियों की आवाजाही और रणनीतिक स्थानों का विवरण, ISI के हैंडलर्स को भेज रहे थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 30 बोर के आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। मोबाइलों की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि दोनों सीधे ISI के संपर्क में थे और भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे। इस मामले में दोरांगला थाने में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। इस सफलता के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस जासूसी कांड से जुड़ी कई जानकारी हाथ लग सकती है।

ये भी देखे: जासूसी कांड: यूट्यूबर ज्योति के बाद यूट्यूबर यात्री डॉक्टर नाम आया, दी सफाई

You may also like