इंडियन विमेंस टीम को BCCI का तोहफा, वर्ल्ड कप जीत पर दिया 51 करोड़ का रुपये का इनाम

by Manu
वर्ल्ड कप

मुंबई, 03 नवंबर 2025: बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से धूल चटा दी। यह जीत इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है।

2005 और 2017 में फाइनल तक तो पहुंचे थे। लेकिन खिताब हाथ नहीं लगा था।

बीसीसीआई का यह बोनस आईसीसी की प्राइज मनी से भी बड़ा है। आईसीसी विजेता को 4.48 मिलियन डॉलर देगी। यानी करीब 39.78 करोड़ रुपये। बीसीसीआई ने इससे ऊपर उठकर टीम को सम्मान दिया है।

यह इनाम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा। महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई मिलेगी।

ये भी देखे: वीमेंस वर्ल्ड कप में भारत की सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद विराट कोहली ने की टीम इंडिया की तारीफ

You may also like