शंभू बार्डर पर का और किसान हुआ शहीद

by TheUnmuteHindi
शंभू बार्डर पर का और किसान हुआ शहीद

राजपुरा, 22 अगस्त : शंभू बार्डर में किसानों के चल रहे संघर्ष दौरान आज एक अन्य किसान शहीद हो गया है। किसान नेताओं ने बताया की कौर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 65 साल, गांव घोड़े नव ब्लाक लहरा संगरूर पिछले लम्बे समय से मोर्चे में डटा हुआ था, जिसका आज दिल का दौरा पडऩे कारण देहांत हो गया।

You may also like