हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

by TheUnmuteHindi
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी
विनेश फोगाट के खिलाफ डब्लूयु डब्लूयु इ की रेसलर को टिकट
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 कैंडिडेट्स के नाम हैं । इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है । आप ने अपनी नई लिस्ट में एक महिला पहलवान को भी टिकट दिया है। दरअसल, जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने डब्लूयु डब्लूयु इ की रेसलर कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली सूची में 20 प्रत्याशी, दूसरी में नौ और तीसरी में 11 उम्मीदवारों का एलान किया था। वहीं, चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद आप के कुल प्रत्याशियों की संख्या 61 हो गई है। 12 सिंतबर प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है। इससे पहले आप को अब 29 और उम्मीदवारों का एलान करना है। आप आदमी पार्टी की तरफ से अंबाला कैंट सीट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से श्याम मेहता को टिकट दिया गया है।

You may also like