29
नई दिल्ली, 13 सितम्बर : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र लक्ष्मी गार्डन में काफी समय से हो रही बरसात के कारण एक मकान की छत्त गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिसके कारण एक 52 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है, जबकि मलबे में दबने से दो लड़कियां गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। आसपास और परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया।