लखनऊ,18 जून 2025: यूपी के लखनऊ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की चोरों ने मैगी बनाकर, उसे खाकर, रेस्ट करने के बाद फ़िर चोरी की।
चोरी करने से पहले चेक किया सामान
लखनऊ ज़िले के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी ने सभी को हैरान कर दिया। चोरों ने चोरी करने से पहले सामान चेक किया। इसके बाद एसी चलाया। कुछ देर बाद किचन में गए। किचन में जाकर उन्होंने मैगी बनाई। मैगी बनाने के बाद उसे लेकर एसी वाले कमरे में गए। वहाँ बैठकर मैगी खाई। रेस्ट किया फिर इसके बाद चोरी की।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, जब वे घटनास्थल पर पहुँचे, तो रसोई में आधा खुला मैगी नूडल्स का पैकेट, गैस पर कड़ाही, लाइटर और माचिस पड़ी हुई थी, जिससे साफ नज़र आ रहा था कि चोरों के पास काफी समय था और उन्होंने आराम से खाना बनाया। बतादें की यह मामला लखनऊ के इंदिरा नगर सी ब्लॉक का है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: यूपी के इन जिलों में आज बरसेंगें बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी