महिला दरोगा का बदमाशो ने किया अपरहण
लखनऊ : लखनऊ में तैनात महिला दरोगा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाकर दरोगा को बाहर बुलाया। बात करते-करते खींचकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज के युवक के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का दबाव बनाया। बदमाश, महिला दरोगा को कार में बैठाकर घुमाते रहे और डराकर सादे कागज पर साइन भी कराया। जब उन्हें पता चला कि दरोगा ने 112 नंबर डायल कर दिया है, तो वे महिला को सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने जिस केस को वापस लेने की धमकी दी है, उस मामले में महिला दरोगा आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है, फिर भी वह अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करके परेशान करता है। अब किडनैपिंग और धमकी के मामले में महिला दरोगा ने बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। दरअसल, लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी को प्रयागराज के हंडिया का रहने वाला युवक आयुष्मान पांडेय 5 महीने से ब्लैकमेल कर रहा है। वह बार-बार फोन करके पैसे की डिमांड करता है। धमकी देता है, कि फोटो एडिट करके अश्लील बना दूंगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता की मानें तो युवक उसे पिछले 5-6 महीने से परेशान कर रहा है। महिला दरोगा ने आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए। इसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। वह लगातार नए-नए नंबरों से फोन करता है। गंदी-गंदी बातें करता है। शादी करने का दबाव बनाता है। इससे परेशान होकर महिला दरोगा ने हजरतगंज के महिला थाने में युवक के खिलाफ अगस्त में केस दर्ज कराया। इस मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई और उसने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया। अब वह युवक महिला दरोगा पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
महिला दरोगा का बदमाशो ने किया अपरहण
33