13
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर 2025: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट मांगी है। आयोग का कहना है कि ये घटना दलित समुदाय के एक सीनियर अधिकारी से जुड़ी है। इसलिए गहन जांच जरूरी है।
आयोग ने 17 अक्टूबर तक रिपोर्ट जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर जरूरत पड़ी, तो आयोग के सदस्य खुद चंडीगढ़ जाकर जांच करेंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया है।
बता दें कि ADGP पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी।
ये भी देखे: CM नायब सैनी ने IPS अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी से की मुलाकात, पत्नी ने की कार्रवाई की मांग