जल्द की जाएगी इमरजेंसी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा : कंगना

by TheUnmuteHindi
जल्द की जाएगी इमरजेंसी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा : कंगना

नई दिल्ली, 7 सितंबर : अभिनेत्री तथा नेता कंगना रणौत ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि ‘इमरजेंसी’ देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिली है और मामला फिलहाल अदालत में है। इसलिए नयी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारी मन से मैं यह घोषणा कर रही हूं कि मेरे निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं, नयी रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

You may also like