पैरिस पैरालंपिक में प्रवीन कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

by TheUnmuteHindi
पैरिस पैरालंपिक में प्रवीन कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 7 सितंबर : पैरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद मुकाबले के दौरान भारत के खिलाड़ी प्रवीन कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि खेल के दौरान प्रवीन ने छह खिलाडिय़ों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई। अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव ने 2.03 मीटर से तीसरा स्थान हासिल किया। अबउन्होंने नया रिकार्ड बनाया है।

You may also like