एनआईए ने केरल के कोच्चि में कई ठिकानों पर की छापामारी

by TheUnmuteHindi
एनआईए ने केरल के कोच्चि में कई ठिकानों पर की छापामारी

नई दिल्ली, 13 अगस्त : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज केरल के कोच्चि में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी नक्सलवाद से जुड़े कुछ कथित संदिग्धों के ठिकानों पर हुई। एनआईए ने माओवादी नेता मुरलीधरन कन्नमपल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की। छापा मारने वाली एनआईए टीम में आठ अधिकारी शामिल रहे। माओवादी नेता साल 2019 में पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुआ था। वह साल 1976 में हुए कायन्ना पुलिस स्टेशन हमले में भी आरोपी है। करीब 40 वर्षों तक फरार रहने के बाद महाराष्ट्र की आतंकरोधी पुलिस ने साल 2015 में मुरलीधरन को गिरफ्तार किया था। मुरलीधरन पूर्व आईएफएस अधिकारी कन्नमपल्ली करुणाकरन मेनन के बेटा है।

You may also like