वाराणसी, 03 नवंबर 2025: विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के पावन अवसर पर इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी धाम पहुंचेंगे। पुलिस प्रशासन के अनुसार, वे 5 नवंबर को दोपहर बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां से वे सीधे पुलिस लाइन जाएंगे, उसके बाद सर्किट हाउस में ठहरेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
शाम होते ही योगी क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों पर तैरते दीपों का मनमोहक नजारा देखेंगे। इसी क्रूज से वे गंगा आरती का आनंद लेंगे, जो देव दीपावली की शाम को और भी जादुई बना देती है। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के दर्शन पूजन को जाएंगे।
6 नवंबर की सुबह योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। वे विभिन्न व्यवस्थाओं की पड़ताल करेंगे। शाम होते ही वे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर देंगे।
ये भी देखें: योगी का जनता दर्शन, 50 से ज्यादा पीड़ितों की सुनी व्यथा, अफसरों को समयबद्ध निपटारे का दिया आदेश