8
कुआलालंपुर, 31 अक्टूबर 2025: भारत और अमेरिका ने 10 वर्षीय रक्षा समझौते पर सहमति बनी है।अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि यह दोनों देशों के रिश्तों के लिए यह अहम कदम है। रक्षा संबंध कभी इतने मजबूत नहीं थे।
हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और बताया कि राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद समझौते पर हस्ताक्षर हुए है। यह क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करेगा।
राजनाथ अगस्त में वाशिंगटन जाने वाले थे। लेकिन ट्रंप ने भारतीय आयात पर टैरिफ दोगुना कर 50% किया जिसके कारण संबंध दशकों के निचले स्तर पर पहुंचे तो यात्रा रद्द हो गई।
अब राजनाथ आसियान रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में कुआलालंपुर गए है। वहां हेगसेथ से मुलाकात हुई।
ये भी देखे: राजनाथ सिंह का आसिम मुनीर पर तीखा तंज- ‘पाकिस्तान की डंपर अर्थव्यवस्था उसकी अपनी नाकामी’