दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा 46 पर तो आप 24 पर पहुंची, भाजपा में मशन का माहौल
समर्थकों ने ढोल बजाकर किया नृत्य ओर लहराए झंडे
नई दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी होने वाला है। 8 फरवरी सुबह 8 बजे से 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। प्रदेश की सभी 70 सीटों का शुरुआती रुझान सामने आ गया है। 46 सीटें को मिलती हुई नजर आ रही हैं, वहीं 24 सीटों पर की जीत नजर आ रही है। देर शाम तक अगर ये रुझान परिणाम में बदलते हैं तो एग्जिट पोल सच साबित हो जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी। समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से भाजपा 46 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सीट 24 पर आगे है।
कांग्रेस हुई पीछे
बता दें कि यदि बात कांग्रेस की करें तो इस भी पार्टी का खाता दिल्ली में खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. शुरुआत में कुछ समय तक बादली विधानसभा सीट से देवेंद्र यादव जरूर बढ़त बनाए हुए थे। मगर अब वे पिछड़ गए हैं. इस वक्त बादली सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अहिर दीपक चौधरी ने बढ़त बना रखी है. 20 में से 4 राउंड की गिनती में उन्हें 12699 वोट मिले हैं. वे देवेंद्र यादव से 3933 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को अब तक सिर्फ 8133 वोट ही मिले हैं।
दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा 46 पर तो आप 24 पर पहुंची, भाजपा में मशन का माहौल
समर्थकों ने ढोल बजाकर किया नृत्य ओर लहराए झंडे
12