किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल का मरन व्रत 74वें दिन में दाखिल
– आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 11, 12, 13 फरवरी को होंगी महा पंचायतें
पटियाला, 8 फरवरी : केंद्र सरकार की तरफ से मानीं हुई मांगें और किये गए वादों को लागू करवाने के लिए 26 नवंबर 2024 से मरन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत आज 74वें दिन भी दाता सिंह वाला- खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। किसान नेताओं कहा कि 11, 12 और 13 फरवरी को रतनापुरा, दाता सिंह वाला- खनौरी और शंभू मोर्चे पर होने वाली महांपंचायतों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 11 फरवरी को रतनापुरा मोर्चे पर करवाई जा रही महा पंचायत की तैयारी के लिए किसान नेताओं की टीम की तरफ से गांव पीर कांवडिय़ां, सूरेवाला, नाईवाला, कुलचंदर, सहारनी, खाराखेड़ा, गुडिया, तंदूरीवाली, बशीर, साबूआणा का दौरा किया और किसानों को महा पंचायत में शामिल होने का आह्वान दिया।
किसानों ने कहा कि जिस तरह सभी को पता है कि 13 फरवरी को आंदोलन का एक साल पूरा होने जा रहा है जिस दौरान भव्य सर्दी से ले कर गर्मी व फिर से कडक़ती सर्दी की मार झेलते हुए देश के किसान विभिन्न मोर्चांे पर डटे हुए हैं। उन्होनें कहा कि ेकदं्र सरकार अपना भुलेखा दूर कर ले कि लंबा चलने के कारण यह आंदोलन मठा पड़ेगा या लोगों में से उत्साह की घाट दिखेगी, जेसे जैसे आंदोलन आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे अन्य लोगों को जागृति कर रहा है तथा लगातार विस्तार ले रहा है और 13 फरवरी को मोर्चा पर विशाल इक_ किए जाएंगे।
आज भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की पंजाब इकाई के पदाधिकारियों ने किसान मोर्चे में पहुंच कर आंदोलन का समर्थन किया। कल हरियाणा से पवित्र जल यात्रा के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत 50 से अधिक गांवों का एक जत्था अपने खेतों के ट्यूबवैलों से पानी ले कर दाता सिंह वाला खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचेगा। इस मौके आज जगजीत सिंह डलेवाल के पोते ने भी उनके साथ मुलाकात की।
किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल का मरन व्रत 74वें दिन में दाखिल
आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 11, 12, 13 फरवरी को होंगी महा पंचायतें
16