होमी भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन की होगी निलामी

by TheUnmuteHindi
होमी भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन की होगी निलामी

नई दिल्ली, 12 अगस्त : ‘नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स’ (एनसीपीए) ने सोमवार को घोषणा करते बताया कि भारत के प्रमुख वैज्ञानिक रहे होमी भाभा का 14-कैरेट सोने की निब वाला शेफर पेन, एक कलाकृति और मोती के तीन विशिष्ट बटन का एक सेट भाभा परिवार के उन दुर्लभ सामान में शामिल हैं जिनकी मुंबई में एक आगामी कार्यक्रम में नीलामी की जाएगी।बता दें कि भाभा के माता-पिता ने उन्हें ये वस्तुएं उपहार में दी थीं। यह निलामी 17 अगस्त को की जाएगी।

You may also like