देश का प्रत्येक बच्चा भविष्य के भारत का कर्णधार है: अनिल कुमार भारती

by TheUnmuteHindi
देश का प्रत्येक बच्चा भविष्य के भारत का कर्णधार है: अनिल कुमार भारती

देश का प्रत्येक बच्चा भविष्य के भारत का कर्णधार है: अनिल कुमार भारती
-केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं : प्रिं. सपना टेंमभूरने
पटियाला : केंद्रीय विद्यालय नाभा छावनी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पटियाला से पधारे अंतरराष्ट्रीय लेखक और शिक्षाविद श्री अनिल भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नाभा की प्रिंसिपल सुश्री सपना टेंभूरने ने श्री भारती को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक मधुर गीत गाकर हिंदी के महत्व को दर्शाया। लेखक अनिल भारती मॉस्को में अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय विद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक श्री सुशील कुमार आज़ाद के साथ हिंदी भाषा के विदेशों में प्रचार प्रसार के लिए किए गए प्रयासों की यादें भी ताजा की। उन्होंने विजेता बच्चों को प्रतियोगिताओं के अनुसार सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय एक ऐसी प्रयोगशाला है जहां अध्यापकों द्वारा प्रत्येक बच्चे को हीरे की तरह तराशा जाता है। उन्होंने के. वि. नाभा छावनी के छात्रों और स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी के सुखद भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में श्रीमती वंदना महाजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती आशिमा, ज्योति गुप्ता, सुनीता रानी, रूपाली धीर, मनदीप सोनी,अमृत कौर, सिमरन, हरकीर्तन, नवदीप शर्मा, पूजा शर्मा, सोनिका शर्मा, तुषार मित्तल, बलवंत हाड़ा, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीमती रितु शर्मा और श्री सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

You may also like