मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने रेहड़ी पटरी वालों के साथ मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन

अरविंद केजरीवाल एक क्रांतिकारी नेता और राष्ट्रीय नायक : बलतेज पन्नू

by TheUnmuteHindi
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने रेहड़ी पटरी वालों के साथ मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने रेहड़ी पटरी वालों के साथ मनाया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन
अरविंद केजरीवाल एक क्रांतिकारी नेता और राष्ट्रीय नायक : बलतेज पन्नू
पटियाला : आज मुख्यमंत्री पंजाब के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने अपने स्थानीय कार्यालय में शहर के रेहड़ी पटरी वालों के साथ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के टकसाली नेता संदीप बन्धु व अमित विक्की भी मौजूद रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप बंधु ने कहा कि आज पटियाला शहर के सभी रेहड़ी पटरी वाले बलतेज पन्नू के स्थानीय कार्यालय में एकत्र हुए, जहां उन्होंने केक काटकर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा की और कहा कि अरविंद केजरीवाल एक क्रांतिकारी नेता और राष्ट्रीय नायक हैं। जिन्होंने भारत में ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय नायक बताते हुए विश्वास जताया कि केजरीवाल वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से और भी मजबूत होकर उभरेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक विचार हैं, इसे जितना दबाया जाता है यह उतना ही मजबूत होता जाता है। यह केजरीवाल की बेहतर राष्ट्र के प्रति सोच का ही नतीजा है कि पार्टी की देश के दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में सरकार है। संदीप बंधु ने कहा कि इस मौके पर सभी रेहड़ी पटरी वालों ने बलतेज पन्नू को उनकी रेहड़ीयां को फिर से लगवाने और गरीबों के पक्ष में खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया। सभी रेहड़ी पटरी वालों ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार हमारी रेहड़ियां बंद करवा कर, हम सबको नजायज़ तंग परेशान किया जा रहा था, जिससे हम गरीबों का रोजगार नष्ट हो रहा था। लेकिन आपने हमारा साथ दिया और हमारी रेहड़ीयां लगवाकर हमारा रोजगार फिर से शुरू करवा दिया। इसलिए हम सब आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर पार्टी नेता संदीप बंधु, अमित विक्की जिला सोशल मीडिया प्रभारी, रिंकू पहलवान जिला उपाध्यक्ष, रिशव राजपूत, राजिंदर मोहन, जसविंदर रिम्पा तीनों जिला संयुक्त सचिव, रूबी भाटिया ब्लॉक अध्यक्ष, राजवीर सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, युवा नेता जतिंदर कालरा, सनी कुमार, शैंपी चड्ढा और रेहड़ी पटरी वालों में रवि कुमार, अमरीक सिंह, राहुल, परविंदर, राजू, लवप्रीत, हरीश कुमार, सन्नी कुमार, अवदेश, जसविंदर सिंह, लाल बिहारी, रोहित, शान्तोष, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, शिव कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

You may also like