चेयरमैन गुलाम नबी आजाद नहीं करेंगे चुनाव प्रचार

by TheUnmuteHindi
चेयरमैन गुलाम नबी आजाद नहीं करेंगे चुनाव प्रचार

जम्मू, 29 अगस्त : स्वास्थ्य सही ना होने के कारण डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में नजर नहीं आएंगे। डीपीएपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने कहा कि 25 अगस्त की रात को जब वह श्रीनगर में थे, तब उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ था। अगले दिन सुबह में वह अपना इलाज करवाने के लिए दिल्ली चले गए। वह दो दिन तक एम्स अस्पताल दिल्ली में भर्ती रहे।

You may also like