अंबाला, 13 जून 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के चंदपुरा गांव में 15 दिन से खराब पड़े बिजली ट्रांसफॉर्मर को न बदलने पर बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गांव चंदपुरा के ग्रामीणों ने इस मुद्दे की शिकायत मंत्री विज से की थी। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से खराब था और इसकी सूचना उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया, अंबाला छावनी के जेई संजय कुमार को करीब 15 दिन पहले दी थी, लेकिन न तो ट्रांसफॉर्मर ठीक किया गया और न ही उसे बदला गया। शिकायत मिलते ही विज ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेई को सस्पेंड करने के आदेश दिए, जिसे तुरंत लागू कर दिया गया।
विज ने पहले भी बिजली निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि शहरी क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मर को एक घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे के भीतर ठीक या बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण जेई पर कार्रवाई हुई। साथ ही, बिजली निगम ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद चंदपुरा गांव के खराब ट्रांसफॉर्मर को भी बदल दिया है।
ये भी देखे: ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज रोहतक पीजीआई पहुंचे,एसपी पर भड़के