मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह ने विधान सभा में उठाया एसीएसटी स्कालरशिप का मुद्दा

by TheUnmuteHindi
मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह ने विधान सभा में उठाया एसीएसटी स्कालरशिप का मुद्दा

– विद्यार्थियों के भविष्य के साथ नहीं होने दूंगा खीलवाड़ – कुलवंत सिंह
मोहाली, 4 सितम्बर : आज पंजाब विधान सभा सैशन के दूसरे दिन मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह की तरफ से दलित विद्यार्थियों के साथ जुड़े स्कालरशिप का मुद्दा उठाया गया। विधायक कुलवंत सिंह ने विधान सभा में दलित विद्याथियें के हकों में पिछले सालों के दौरान डालेे डाके पर गंभीर नोटिस लेते कहा कि आज लाखों दलित बच्चों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है, ऐसे में जरूरी है कि उनके हकों की वकालत करके उनके सुनहरी भविष्य को धुंधला होने बचाया जा सके।
माननीय विधायक ने सम्बधित विभाग के मंत्री बलजीत कौर से इससे अब तक वजीफोंं की जारी राशि और बकाया राशि पर ध्यान दिलाते बताया कि साल 2022- 23 के लिए पंजाब सरकार ने 240 करोड़ वजीफा राशि जारी करनी थी जिसमें से 202 करोड़ ही जारी किए गए हैं जब कि 37 करोड़ की राशि बकाया है। इसके साथ केंद्र सरकार ने भी इसी अरसे दौरान 360 करोड़ की वजीफा राशि जारी करनी थी जिसमें से 308 करोड़ की राशि जारी की गई है जबकि 52 करोड़ की बकाया राशि बाकी है।
इसी तरह विधायक कुलवंत सिंह ने 2023-24 की वजीफा राशि पर ध्यान दिलाते कहा कि, राज्य पंजाब सरकार की तरफ से 600 करोड़ की वजीफा राशि जारी करनी थी जिस बीच में से 303 करोड़ रुपए की वजीफा राशि जारी हो सकी है, जब कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने 916 करोड़ रुपए की वजीफा राशि करनी थी जिसमें केंद्र सरकार ने केवल 309 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई कुल 607 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ सम्बधित राशि की बात करते कहा कि साल 2022- 23 के लिए 95 करोड़ और 2023-24 के लिए 910 करोड़ वजीफा राशि बकाया है। 2024-25 के संदर्भ में उन्होंने कहा कि छह महीने इस वित्तीय साल के गुजर चुके हैं परन्तु वजीफा राशि कितनी जारी हुई इस पर सम्बधित विभाग से जानकारी मांगी।
विधायक कुलवंत सिंह की तरफ से पूछे दलित विद्यार्थियों के वजीफा सम्बन्धित जानकारी पर सम्बधित विभाग के मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि, साल 2022- 23 के लिए 20 हजार विद्यार्थी किसी कारण करके बैंक आधार शीट नहीं हो पाए और इसी तरह साल 2023- 24 के लिए 17, 500 विद्यार्थी बैंक आधार शीट नहीं हो पाए, जिस कारण उनकी वजीफा राशि बाकी है। इसके साथ माननीय मंत्री साहिबान बलजीत कौर ने बताया कि साल 2023-24 के लिए 366 करोड़ की अतिरिक्त राशि एड की गई जो कि उन्होंने लाभपातरी विद्यार्थी को जारी की गई है जो कि पिछली सरकार के 2017 से 2020 के दौरान लाभ नहीं ले सके थे। इस के साथ माननीय विधायक के 2024- 25 के लिए जारी वजीफा राशि के सवाल पर मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि इस समय के लिए सरकार का लक्ष्य है कि 2 लाख 60 हजार विद्यार्थियोंं को इस स्कीम में लाकर लाभ दिया जाये। विधान सभा से बाहर आकर मीडिया के साथ बातचीत करते विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों ने हमेशा दलित भाईचारे के साथ सरकारी स्तर पर लागू होने वालों स्कीमों पर केवल राजनीति की है परन्तु उनकी हमेशा कोशिश रही है कि उनके हकों और अधिकारों की वह रक्षा करें, जिसके लिए वह हमेशा वचनबद्ध हैं।

You may also like