सेना की दो महिला अधिकारी लगाएंगी दुनिया का चक्कर

by TheUnmuteHindi
सेना की दो महिला अधिकारी लगाएंगी दुनिया का चक्कर

नई दिल्ली, 16 सितंबर : आईएनएसवी तारिणी पर सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाने के लिए असाधारण अभियान हेतु भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी- लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. और दिलना के. बहुत जल्द रवाना होंगी।इस संबंधी जानकारी देते सेना अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिला अधिकारी पिछले तीन साल से ‘सागर परिक्रमा’ अभियान की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, यह एक कठिन यात्रा होगी, जिसके लिए अत्यधिक कौशल, फिटनेस और मानसिक सतर्कता की जरूरत पड़ेगी। दोनों महिला अधिकारी बेहद कठोर प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके पास हजारों मील की समुद्री यात्रा का अनुभव है। वे वल्र्ड ट्रैवलर और गोल्डन ग्लोब रेस के नायक कमांडर (सेवानिवृत्त) अभिलाष टॉमी की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।

You may also like