चुनावों के मद्देनजरक जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढऩे की आशंका

by TheUnmuteHindi
There is a possibility of increase in terrorist activities in Jammu and Kashmir in view of elections

नई दिल्ली, 4 सितंबर : जम्मू-कश्मीर में चुनावों को लेकर आतंकी गतिविधियां बढऩे की आशंका जताई जा रही है। प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कई आतंकी समूह लक्षित हत्याओं और चुनाव अधिकारियों व सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहे हैं, जिस कारण केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर और वहां के प्रमुख राजनेताओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र जैसे आतंकी संगठनों के बारे में इनपुट मिले हैं, जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में चुनाव के दौरान लक्षित हत्याओं के लिए अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना बना रहे हैं।

You may also like