44
नई दिल्ली, 6 सितम्बर : दिल्ली से उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फलाइट में उस समय सनसनी फैल गई, जब विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम अचानक फेल हो गया। इस घटना से फ्लाइट में सवार 200 से ज्यादा यात्री गर्मी और सांस लेने में दिक्कत का सामना करने लगे। तीन महिला यात्रियों की तबीयत बिगडऩे पर स्थिति और गंभीर हो गई, जिससे अन्य यात्री भडक़ गए। तीन महिलाओं को तत्काल ऑक्सीजन दी गई, लेकिन यात्रियों ने एयरलाइन और क्रू मेंबर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया।