53
नई दिल्ली, 6 सितम्बर : दाउदपुर, डकहीं तथा कुशही गांव में एक जानवर द्वारा हमला करने के कारण कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार घायलों में चार का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में चल रहा है। ग्रामीण बुधवार की रात हमेशा की तरह कोई घर के बाहर तो कोई अपने बरामंदे में सोया हुआ था। आधी रात के बाद कोई जंगली जानवर एक -एक कर कई लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया, जिस कारण गांव में सहम का माहौल है।