Sonipat Accident: सोनीपत में 2 बाइक को कैंटर ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

by Manu
Accident

सोनीपत, 09 जून 2025: Sonipat Accident News: दिल्ली मार्ग पर सैदपुर के पास रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा (Sonipat Accident) हुआ है। जिसमें तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चार युवक मुकुल, विकास, आशीष, और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत खरखौदा के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सचिन (रायपुर निवासी) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकुल, विकास, और आशीष (कुंडल निवासी) का इलाज जारी है।

मुकुल (रामपुर-कुंडल गांव) ने बताया कि वे अपने दोस्त विकास के साथ खरखौदा से गांव की ओर जा रहे थे, और उनके साथ आशीष और सचिन भी अपनी बाइक पर थे। IMT खरखौदा गेट से कुछ आगे सैदपुर की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे सभी सड़क पर गिर गए। कैंटर चालक ने वाहन को कच्चे रास्ते पर उतारकर मौके से फरार हो गया।

राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मुकुल की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ भारतीय नव संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 106(1) (मृत्यु का कारण बनाना) के तहत मामला दर्ज किया है। सचिन के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फरार कैंटर चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी देखे: Faridabad Accident: दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे पर दो कारों की टक्कर में 5 की मौत

You may also like