Solan News: पांवटा साहिब से देश विरोधी पोस्ट के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

by Manu
पांवटा साहिब

नाहन, 09 जून, 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। देश विरोधी गतिविधियों, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में सुलेमान (44) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सुलेमान उत्तर प्रदेश के बेहट तहसील के अब्दुल्लापुर गांव का रहने वाला है। पांवटा साहिब के बद्रीपुर में सब्जी-फल की रेहड़ी लगाता था। पुलिस ने शनिवार देर रात उसे हिरासत में लिया और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पांवटा साहिब के डीएसपी को शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया कि सुलेमान ने अपनी सोशल मीडिया आईडी के जरिए पहलगाम हमले के बाद भारत विरोधी पोस्ट डालीं और पाकिस्तान का समर्थन किया। इस शिकायत के आधार पर 27 मई को पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया था।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच एएसआई गोपाल कृष्ण कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

ये भी देखे: Himachal News: सोलन में महिला ने फेसबुक पर शेयर की किया देश विरोधी पोस्ट, गिरफ्तार

You may also like