स्कूली बस ओवरटेक करते समय चढ़ी डिवाईडर पर, कई छात्र घायल

by TheUnmuteHindi
स्कूली बस ओवरटेक करते समय चढ़ी डिवाईडर पर, कई छात्र घायल

नई दिल्ली, 16 अगस्त : ओवरटेक के दौरान एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस गोंडा-लखनऊ हाईवे पर नकहा बसंत गांव के डिवाइडर पर चढ़ गई, जिस कारण कई छात्र घायल हो गए। सभी छात्रों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि एम्स इंटरनेशनल स्कूल की सुबह छात्रों को स्कूल लेकर जा रही थी। नकहा बसंत गांव के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के चक्कर अनियंत्रित होकर गोंडा-लखनऊ हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई।

You may also like