कैलाश में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया

by TheUnmuteHindi
कैलाश में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया

नई दिल्ली,16 सितंबर : कैलाश में यात्रा के दौरान फंसे कई यात्रियों को सरकार द्वारा हेलीकाप्टर से रेस्क्यू आप्रेशन चलाकर बचाया गया। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेस्क्यू अभियान की निगरानी की तथा यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसएसबी, उत्तराखंड पुलिस तथा चिपसम एवेएशन कंपनी ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़, एसएसपी पिथौरागढ़ के साथ ही एनडीआरएफ, एसएसबी तथा सिविल एवीएशन की टीम की प्रशंसा की है।

You may also like