39
नई दिल्ली, 16 सितंबर : हरियाणा में चुनावों के मुकाबले में जम्मू कश्मीर के नेताओं ने करीब चार गुणा अधिक रैलियां तथा मीटिंगें करने की अनुमति ली है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहा है जो 18 सितंबर से शुरू होगा, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में पांच अक्तूबर को होना है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, निर्वाचन आयोग के ‘सुविधा’ एप्लीकेशन के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश में रैली मैदानों और ‘हॉल’ के लिए 3,100 से अधिक अनुमति दी गई हैं।