Hari Hara Veera Mallu: पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट आई सामने

by Manu
हरि हर वीरा मल्लू

चंडीगढ़, 09 जून 2025: पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले इस फिल्म को 12 जून को रिलीज किया जाना था, लेकिन आखिरी मौके पर इसकी रिलीज टाल दी गई। मेकर्स ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। अब फैंस बेसब्री से फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं, और इस बीच नई तारीख को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

18 जुलाई को रिलीज हो सकती है हरि हर वीरा मल्लू

फिल्म की रिलीज टलने से प्रशंसक काफी निराश हैं। हर किसी की नजर अब इस बात पर टिकी है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में आएगी। तेलुगु 123 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी खबरें हैं कि यह फिल्म जुलाई 2025 में रिलीज हो सकती है। प्राइम वीडियो, जिसके पास फिल्म के डिजिटल अधिकार हैं, के अनुसार हरि हर वीरा मल्लू 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो सकती है। यानी अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी के ठीक एक हफ्ते बाद।

Hari Hara Veera Mallu के कास्ट

हरि हर वीरा मल्लू का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुडी ने मिलकर किया है। यह एक एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ड्रामा फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, बॉबी देओल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। मेगा सूर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी ने दिया है।

वहीं, कृष जगरलामुडी के निर्देशन में बनी अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके बाद Hari Hara Veera Mallu सिनेमाघरों में आ सकती है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी नई रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस को अब भी औपचारिक घोषणा का इंतजार है।

ये भी देखे: पवन कल्याण है साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर, जाने उनकी फीस

You may also like