32
नई दिल्ली, 28 अगस्त : राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने हिमंत बिस्वा की मुसलमानों पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते उन पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, हिमंता ने कहा था कि ‘मिया मुसलमानों को राज्य पर कब्जा नहीं करने देंगे। अब सिब्बल ने हिमंत की इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि ये शुद्ध सांप्रदायिक जहर है और इस तरह के बयान का जवाब चुप रहकर नहीं दिया जा सकता है।