34
नई दिल्ली, 28 अगस्त : जंगल में लगाए गए पिंजरे में गुलदार (तेंदुआ) के कैद होने से वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिंजरे में कैद हुए गुलदार ने पिलाना व निकटवर्ती गांवों में आतंक मचा रखा था। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए गुलदार ने ही दो महिलाओं तथा एक किसान को मार डाला था। हल्दौर मार्ग स्थित ग्राम कुलचाना के निकटवर्ती गांव सिसौना, पिलाना व जलालपुर भूड़ में गुलदार ने आतंक मचा रखा था, जिसे आज पकड़ लिया गया है।