कनाडा के सरी में पंजाबी उद्योगपति दर्शन सिंह की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

by Manu
दर्शन सिंह कनाडा

सरी, 29 अक्टूबर 2025: कनाडा के सरी शहर में यहां के प्रमुख कपड़ा रीसाइक्लिंग व्यवसायी दर्शन सिंह की अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के ठीक बाहर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। यह वारदात तब हुई जब दर्शन सिंह अपने घर से बाहर निकल ही रहे थे।

दर्शन सिंह का कारोबार काफी बड़ा था। कनाडा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और शुरुआती सुरागों के आधार पर फिरौती मांगने वाले गिरोहों का एंगल भी जोर-शोर से खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दर्शन सिंह को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं।

पंजाब के लुधियाना जिले से है ताल्लुक

मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा इलाके से ताल्लुक रखने वाले दर्शन सिंह कई साल पहले कनाडा चले गए थे। वहां उन्होंने कड़ी मेहनत और बिजनेस की सूझबूझ से एक मजबूत पहचान बनाई। भारतीय प्रवासी समुदाय में वे बेहद सम्मानित थे।

ये भी देखे: कनाडा में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की हत्या मामले में हैमिल्टन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

You may also like