भारत ने दिया बांग्लादेश को तगड़ा झटका, कई चीजों के आयात पर लगाया रोक

by Manu
बांग्लादेश

नई दिल्ली, 20 मई 2025: भारत ने बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया है। भारत ने बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों, फलों और फलों के स्वाद वाले ड्रिंक्स और कार्बोनेटेड पेय के आयात पर रोक लगा दिया है। बांग्लादेश से आने वाला सामान, चाहे वह जमीन से हो या समुद्र से, अब भारत में नहीं आएगा।

आपको बता दे कि, भारत के इस कदम का बांग्लादेश पर काफी बड़ा असर हुआ है। क्योंकि बांग्लादेश अपना 70% सामान सिर्फ भारत को बेचता है। इसके अलावा, इसका 42 प्रतिशत आयात भारत से होता है। बताया जा रहा है कि भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का व्यापार घाटा होने की संभावना है।

बांग्लादेश के स्थल बंदरगाहों और शुष्क बंदरगाहों में से, बांग्लादेशी माल अखुरा और दावकी बंदरगाहों के माध्यम से भारत आता है। अब जबकि भारत ने आयात बंद कर दिया है, बांग्लादेश को कम से कम 770 मिलियन डॉलर का व्यापार घाटा होने की संभावना है।

इससे पहले, बांग्लादेश ने भारत से ‘धागे’ (भूमि मार्ग से) का आयात बंद कर दिया था। भारत ने बांग्लादेश को दी जाने वाली ‘ट्रांसशिपमेंट सुविधा’ भी बंद कर दी है। अब बांग्लादेश वास्तव में इस आर्थिक नाकेबंदी से जूझ रहा है, इसके बाद व्यापार और वाणिज्य मंत्री के वाणिज्यिक सलाहकार शेख बशीरुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, “हम इसे ठीक करने और सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।”

ये भी देखे: BIG NEWS: भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से व्यापार पूरी तरह बंद

You may also like