कांग्रेस का गठबंधन जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा : अमित शाह

by TheUnmuteHindi
कांग्रेस का गठबंधन जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा : अमित शाह

नई दिल्ली, 16 सितंबर : गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में एक जनसभा में दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा। उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में इसे इतना नीचे दफन किया जाएगा कि यह कभी बाहर न आ सके। पद्देर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सुनील शर्मा के समर्थन में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वह कभी बाहर न आ सके।

You may also like