35
नई दिल्ली, 17 अगस्त : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक समारोह के दौरान युवाओं को नियुक्ति-पत्र, विभिन्न योजनाओं के छात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। इस दौरान जिले के जिला अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरिओम पांडेय सहित जिले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री मौके पर मौजूद रहे । इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।