44
नई दिल्ली, 13 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर कैबिनेट मंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण नहीं कर सकेंगी क्योंकि दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (जीएडी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में अपनी जगह आतिशी को ध्वजारोहण करने की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए अब आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण नहीं कर सकेंगी।