जालंधर, 23 जून 2025: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आपको बतादें की मानसून धीरे-धीरे पंजाब में दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग का कहना है की अगले कुछ घंटों में पंजाब के कई जिलों में मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसा , संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर , फरीदकोट, लुधियाना, रूपनगर और होशियारपुर में बारिश होने की संभावना है।
इन सभी इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम से होने वाले बदलाव से तापमान में भी गिरावट होगी। वहीं खेती-किसानी और आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े: पंजाबी हो जाएं सतर्क ! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी