अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर किए हवाई हमले, कई मरे

by TheUnmuteHindi
अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर किए हवाई हमले, कई मरे

नई दिल्ली, 17 मार्च : हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका ने हवाई हमलों के जरिए यमन में हूती विद्रोहियों को हवाई हमलों में मार गिराने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार इन हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए। अमेरिका के इन हमलों ने बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने भी हमलों की धमकी दी है, जिससे यमन में तनाव और बढऩे की आशंका है। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी हमलों में पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 53 लोग मारे गए हैं तथा राजधानी सना एवं सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा समेत अन्य प्रांतों में लगभग 100 लोग घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि हूती विद्रोही लाल सागर में लगातार अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमले कर रहे थे, जिसके जबाब में अमेरिका ने यह कार्रवाई की।

गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में कर रहे हैं ऐसा

वहीं दूसरी ओर हूतियों का दावा है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में ऐसा कर रहे हैं। अमेरिका ने इन हमलों को रोकने के लिए यमन में हूती ठिकानों पर बमबारी की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हूतियों ने हमले जारी रखे, तो अमेरिका और भी बड़ा हमला करेगा। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका तब तक हमले करता रहेगा, जब तक हूती विद्रोहियों की हमला करने की क्षमता पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती।

हमलों का जवाब देंगे : हूती विद्रोही

हूती विद्रोहियों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इन हमलों का जवाब देंगे। उन्होंने साफ किया कि अगर अमेरिका तनाव बढ़ाएगा, तो वे भी जवाबी कार्रवाई करेंगे। अमेरिका के मुताबिक, इन हमलों में कई हूती नेताओं को निशाना बनाया गया और उनकी कुछ सैन्य सुविधाएं नष्ट कर दी गईं, हालांकि अमेरिका ने मारे गए नेताओं के नाम उजागर नहीं किए।

You may also like