39
मथुरा, 19 सितंबर : कोयले से लदी एक मालगाड़ी उत्तर प्रदेश के मथुरा में देर रात अपनी पटड़ी से उतर गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचाव रहा। यह गाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 25 वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। इसके कारण दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे।