दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का केजरीवाल पर तंज: “लोगों की भावनाओं से खेलने की डिग्री में माहिर”

by Manu
रेखा गुप्ता

दिल्ली, 07 अगस्त 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बेवकूफ नहीं, बल्कि बहुत चतुर हैं, क्योंकि वे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में माहिर हैं।

रेखा गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के पास कई “डिग्रियां” हैं, जिनमें “लोगों की भावनाओं से खेलना”, “लोगों को ठेस पहुंचाना” और “झूठ बोलना” शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल का हर कदम सोचा-समझा और मकसद से भरा होता था, चाहे वह मफलर पहनना हो, टूटी चप्पल दिखाना हो या खांसी का प्रदर्शन करना हो।

सीएम ने कहा, “तिरंगे की आड़ में केजरीवाल ने स्क्रिप्ट लिखकर देश की जनता को छला। रामलीला मैदान से शुरू की गई उनकी कहानी को हमने खत्म कर दिया। ईमानदारी, देशभक्ति और त्याग की बातें करके उन्होंने पूरे देश को धोखा दिया।”

रेखा गुप्ता ने ‘शीश महल’ विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि रामलीला मैदान के फर्श पर लेटकर जनता का भरोसा जीतने वाले केजरीवाल ने अपने लिए आलीशान ‘शीश महल’ बनवाया। उन्होंने यह भी तंज कसा कि केजरीवाल ने “टिफिन रूम” को “फांसी रूम” में बदल दिया और आइडिया जनरेट करने में उनकी महारत को सराहा, लेकिन इसे जनता को बेवकूफ बनाने का हथियार बताया।

ये भी देखे: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले का टेंडर रद्द, PWD ने किया कैंसिल

You may also like