39
कपूरथला, 17 अगस्त : कपूरथला के भुलत्थ के गांव भगवानपुर में गुरुद्वारा साहिब की बेअदबी के दोष में एक नौजवान की गांव वासियों ने मारपीट की। उसे इलाज के लिए सिवल अस्पताल दाखिल करवाया गया। इस के साथ ही गुस्से में आए लोगों ने भुलत्थ के सिवल अस्पताल का घिराव करके धरना दिया है। सिख संगतों में रोष है। उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना दिया और कार्यवाही की मांग की, जिस में पुलिस प्रशासन ने दखल दे कर संगत को दोषी खिलाफ मामला दर्ज करने का भरोसा दिया।