घर के बाहर रहे दो सगे मासूम भाइयों की तालाब में गिरकर दर्दनाक मौत

by TheUnmuteHindi
घर के बाहर रहे दो सगे मासूम भाइयों की तालाब में गिरकर दर्दनाक मौत

घर के बाहर रहे दो सगे मासूम भाइयों की तालाब में गिरकर दर्दनाक मौत
हापुड़ : गांव देहरा में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम सगे भाइयों की तालाब में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा के मौहल्ला भदरन में स्थित तालाब में घर के बाहर खेल रहे दो सगे मासूम भाई आसियान 4 वर्ष और उजहर 6 वर्ष पुत्रगण शहजाद गिर गए। आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाकर बड़े लोगों को बुलाया। तालाब गहरा होने के चलते तब तक दोनों बच्चों की डूबने के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकलवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासन की लापरवाही बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का सौंदर्य करण अमृत सरोवर योजना के तहत किया जा रहा है। जिसके चलते तालाब की खुदाई तो कर दी गई है। लेकिन उसकी चारों तरफ से तारबंदी नहीं की गई है। यदि तालाब की तारबंदी होती तो शायद दोनो मासूमों की जान नहीं जाती। वही तारबंदी करने की जिम्मेदारी से ग्राम प्रधान ने पल्ला झाड़ते हुए फंड मे विकास कार्यों के लिए खर्च की जाने वाली राशि की कमी का हवाला दिया है। इस हृदय विदारक घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

You may also like