26
नई दिल्ली, 29 अगस्त : मैनपुरी जिले के गांव विरायमपुर में आज सुबह एक घर की छत्त गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इसके मलबे के नीचे घर की तीन महिलाएं दब गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबा को हटाया। शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव गुरुवार की सुबह घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा डाल रहे थे। तभी घर की छत्त गिर गई, जिसमें बहुएं नीलम (32) पत्नी सुनील, प्रीति (28) पत्नी संजीव, अनुपम (25) पत्नी रजनेश घरेलू कामकाज निपटा रहीं थीं दब गई।